खबर मध्यप्रदेश – पिता ने उकसाया तो बेटे ने लिया बदला, पत्रकार को गोलियों से भूना… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा – INA

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में एक यूट्यूबर की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई. यूट्यूबर सलमान अली अपने नौ वर्षीय बेटे के साथ स्कूटी पर बैठा था. अचानक बाइक से तीन लोग आए और तीन में से एक ने रिवाल्वर से गोली मार दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों ने जिस रिवाल्वर से यूट्यूबर को गोली मारी थी, उसकी तलाश की जा रही है. आपसी रंजिश के कारण आरोपियों ने सलमान अली की गोली पर हत्या कर दी. घटना दो दिन पहले अंजाम दिया गया था.

राजगढ़ जिले के सारंगपुर में बाइक सवार तीन लोगों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थीं. घटना बीते मंगलवार रात की है. हमलावरों ने सारंगपुर के स्थानीय निवासी सलमान अली अस्पताल के सामने स्कूटी पर अपने नौ वर्षीय बेटे के साथ बैठा हुआ था. इसी दौरान सरफराज, शाहनवाज और शफीक नाम के तीनों आरोपी हाथ में रिवाल्वर लिए युवक के पास पहुंचे और पीछे से कनपटी से सटाकर गोली मारकर फरार हो गए थे. सिर में गोली लगने के बाद सलमान की मौके पर ही मौत हो गई थी.

पुलिस आरोपियों को किया गिरफ्तार

हत्याकांड के बाद में पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी और आसपासल के सारे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. वहीं पुलिस ने 72 घंटे के अंदर युवक को गोली मारने वाले तीनों अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया. पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह रंजिश थी जिसके चलते पहले भी सलमान अली पर चाकू से हमला हुआ था. जिसमे मुख्य आरोपी सरफराज का पिता सलामत शाह था. हमले के आरोप में पिता सलामत शाह जेल में बंद है. पुलिस ने जानकारी दी कि पिता से मिलने जब सरफराज जाता था तो पिता सलामत शाह बेटे सरफराज को बेटा होने का फर्ज निभाकर बदला लेने को बोलता था. जिसके चलते बेटे सरफराज ने इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने इन लोगों को बनाया आरोपी

पुलिस के मुताबिक हत्या की प्लानिग कर सरफराज रिवाल्वर अपने भोपाल निवासी मामू नासीर शाह से लेकर आया था जिस पर पुलिस ने मामू नासिर शाह को भी आरोपी बनाया है. पुलिस मामू नासिर शाह को भी तलाश कर रही है. पुलिस ने जेल में बंद सलामत शाह को भी माइंड हत्या की प्लानिंग के आरोप में आरोपी बनाया है. पुलिस द्वारा भोपाल निवासी मामू नासीर की तलाश कर रही है, जिनसे घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी को रिवाल्वर दिया था.


Source link

Back to top button