खबर मध्यप्रदेश – 16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह कंपा देने वाली वारदात – INA

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला को उसके ससुरालवालों ने 16 साल तक बंधक बनाकर रखा. इतना ही नहीं महिला को बंधक बनाकर उसे प्रताड़ित भी किया गया. यहां तक की महिला को मायके वालों से मिलने भी नहीं दिया जा रहा था. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने बंधक महिला को छुड़ाया, पीड़ित महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

भोपाल के बरखेड़ी क्षेत्र में एक महिला को ससुराल वालों ने करीब 16 सालों से घर में ही कैद करके रखा था. उसे घर में प्रताड़ित भी किया जा रहा था और मायके वालों से मिलने भी नहीं दिया जा रहा था. इतना ही नहीं महिला की एक बेटी और बेटे को भी उससे कहीं दूर रखा गया है. फिलहाल पुलिस टीम ने घर पहुंचकर महिला का रेस्क्यू किया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

2008 से नहीं मिल पाया पिता

जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर के रहने वाले किशन लाल के साथ एक रानू साहू नाम की युवती का विवाह 2006 में हुआ. महिला को ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं महिला के पिता ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी से 2008 से नहीं मिलने दिया गया है. वो पिछले 16 साल से अपनी बेटी को देखने के लिए तरस रहे थे. उन्होंने कहा कि बेटी के घरे के आस पास रहने वाले लोगों ने जानकारी दी कि आपकी बेची की हालत नाजुक है, जिसके बाद मैं बेटी से मिलने के लिए पहुंचा था लेकिन हमें मिलने नहीं दिया गया. हमने पूरे मामले की पुलिस में शिकायत की थी. जिसके बाद हमारी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेटी की हालत खराब है उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पिता ने पुलिस से की शिकायत

वहीं मामले पर महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि नरसिंहपुर निवासी किशन लाल साहू ने महिला थाना आकर आवेदन दिया था कि उनकी बेटी रानू साहू का विवाह 2006 में किया था. वर्ष 2008 के बाद से उन्हें बेटी के ससुराल वालों ने अपनी बेटी से मिलने नही दिया. बेटी के बेटे और बेटी को भी उससे दूर भेज दिया है. उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं है कि मेरी बेटी के बेटी-बेटे को कहां रखा गया है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित भी किया जाता है. जिससे उनकी बेटी की हालत खराब होने के बारे में पड़ोसियों ने उन्हें खबर दी गई है.

पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम का गठन किया गया. वहीं एनजीओ, पीड़िता के परिजन महिला थाना और जहांगीराबाद थाने के साथ मौके पर पहुंच कर महिला का रेस्क्यू किया गया. महिला बोलने की स्थिति में नहीं थी, उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.


Source link

Back to top button