खबर मध्यप्रदेश – मध्य प्रदेश में 10 महीने बाद जीटू पटवारी की टीम घोषित, 17 उपाध्यक्ष; 177 लोगों को जगह – INA
मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने करीब 10 महीने बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित कर दी है. जीतू पटवारी के टीम में 177 लोगों को जगह दी गई है. इसमें 17 लोगों को उपाध्यक्ष, 71 लोगों को महासचिव, 16 लोगों को सदस्य, 33 लोगों को स्थायी आमंत्रित सदस्य, 40 लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को कार्यकारी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. 16 सदस्यों में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, गोविंद सिंह, अजय सिंह, विवेक तन्खा, मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल, ओमकार मरकाम, सत्यनारायण पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी, कुणाल चौधरी, मनोज चौहान और भूपेंद्र मरावी शामिल हैं.
दिग्विजय सिंह के बेटे का नाम उपाध्यक्षों में
जीतू पटवारी की टीम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन को भी जगह मिली है. उन्हें उपाध्यक्ष बनाया गया है. जयवर्धन मौजूदा समय में में विधायक हैं. 17 उपाध्यक्षों में दो महिलाओं को भी जगह दी गई है.
कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद 16 दिसंबर को जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया था. चुनाव के वक्त प्रदेश कांग्रेस की कमान पूर्व सीएम कमलनाथ के हाथों में थी, उनके ही नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा गया था, लेकिन करारी हार के बाद पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य में पार्टी की कमान जीतू पटवारी को दे दी.
विधानसभा उपचुनाव के बीच कार्यकारिणी का ऐलान
राज्य में कार्यकारिणी घोषित करने की मांग लगातार उठ रही थी. ऐसे में अब जब राज्य की दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं तो जीतू पटवारी ने अपनी टीम घोषित कर दी है. मध्य प्रदेश में जिन दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें से सबसे अहम बुधनी की सीट है. यह सीट शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट रही है. बीजेपी ने इस सीट से रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है. दूसरी विजयपुर सीट है जहां, से बीजेपी ने रामनिवास रावत को मैदान में उतारा है.
Source link