ख़बर – सिवायचक जमीन पर कब्जे व वर्चस्व को लेकर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार- INA


करौली। करौली में थाना सदर इलाके के रोडकला गांव में सिवायचक की जमीन पर कब्जे एवं वर्चस्व को लेकर फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी लाड सिंह व रतीराम गुर्जर निवासी रोड कला थाना सदर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त किए हैं।




एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि घटना के संबंध में 12 अगस्त को करौली के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती घायल अविकेश गुर्जर द्वारा रिपोर्ट दी गई कि कल शाम 6:00 बजे उनके पड़ोसी लाड सिंह, उदय, हकीम, रतिराम व उनके घर की औरतें सन्ता, ओकेश, अमरवती नरेश लाठी डंडा लेकर उनके मकान पर आए और मकान के सामने रास्ता खोदने लगे। मेरी मां समंदर ने मना किया तो इन लोगों ने गाली गलौज की और लाड सिंह ने बंदूक से हवाई फायर कर दिया। हल्ला सुनकर वह घर आया और अपनी मां को समझा बुझाकर अंदर ले गया।

आज सुबह 9:00 बजे मैं अपने मकान के पास भैंस चरा रहा था। तभी ये सभी लाठी डंडा व बंदूक लेकर आए और हमारे घर की तरफ फायरिंग कर दी। मैं घर में घुस गया तो लाड सिंह ने मेरे व मेरी मां के ऊपर फायरिंग कर दिया। इसके बाद मेरे परिवार के लोग इलाज के लिए हमे करौली अस्पताल लेकर आए हैं। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

फायरिंग की घटना व गांव में दोनों पक्षों में आपसी रंजिश के मध्य नजर कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालत को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल के सुपरविजन व एसएचओ चंचल शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा मुल्जिमों के छिपने के सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। तलाश के दौरान गुरुवार को मुंबई से सूचना मिली कि घटना के आरोपी लाड सिंह व रत्ती राम कहीं भागने की फिराक में रेमजा स्टैंड पर खड़े हैं। सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button