ख़बर – लोगों से करोड़ों की ठगी कर फरार चल रहा मोस्ट वांटेड ₹5 हजार का इनामी गिरफ्तार- INA
कोटा। कोटा शहर की भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने आमजन से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर एक साल से फरार चल रहे ₹5000 के इनामी मोस्ट वांटेड ललित किशोर चतुर्वेदी पुत्र श्याम सुंदर (65) निवासी इंदिरा विहार तलवंडी थाना जवाहर नगर कोटा शहर को कर्नाटक के बेंगलुरु में एक फ्लैट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ललित किशोर चतुर्वेदी के विरुद्ध थाना भीमगंजमंडी में 25 फरवरी 2023 से 3 अप्रैल 2024 के बीच धोखाधड़ी के पांच मुकदमे दर्ज हुए थे। इनकी मैसर्स आकृति लैंडकॉन कंपनी नाम से फर्म थी, जिनमे आरोपी डायरेक्टर था। आरोपी और इसके अन्य साथियों ने खेड़ली फाटक स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैटों की रजिस्ट्री करवा दोबारा अन्य व्यक्तियों को बेच करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी।
एसपी डॉ दुहन ने बताया कि मामले में पुलिस पूर्व में कंपनी के दो डायरेक्टर्स को गिरफ्तार कर चुकी हैं। अभियुक्त ललित किशोर कोटा स्थित अपने घर को छोड़ मुकदमा दर्ज होने के बाद कोटा से फरार होकर 1 साल से बेंगलुरु और दिल्ली में स्थान बदल बदल कर विलासिता पूर्ण जीवन यापन कर रहा था।
डॉ दुहन ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एक साल से फरार चल रहे आरोपी ललित किशोर को मोस्ट वांटेड की श्रेणी में रख ₹5000 के इनाम की घोषणा की गई थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए एएसपी दिलीप कुमार सैनी व सीओ गंगासहाय शर्मा एवं एसएचओ भीमगंजमंडी रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
मामले में एसएचओ रामकिशन गोदारा द्वारा मुखबिरों को एक्टिव कर आसूचना संकलित की गई। तकनीकी अनुसंधान कर थाना रेलवे कॉलोनी के एएसआई जगदीश प्रसाद एवं साइबर सेल के हेड कांस्टेबल सुरेश, श्यामवीर एवं एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल रंजीत की टीम द्वारा लगातार पीछा करते हुए फ्लैट में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे