ख़बर – कार से एक क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त, एस्कोर्टिंग करते बाइक सवार गिरफ्तार- INA


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कार से एक क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त कर कार की बाइक से एस्कोर्टिंग करते मध्य प्रदेश के कुकड़ेश्वर थानान्तर्गत बरखेड़ा निवासी 28 साल के किशन लाल नायक पुत्र दौलत राम को गिरफ्तार किया है।




एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करों की धरपकड़ के निर्देश पर एएसपी सरिता सिंह व सीओ अनिल शर्मा के सुपरविजन में बुधवार को एसएचओ शंभूपुरा ठाकरा राम मय टीम द्वारा भाटिया का खेडा रोड पर नाकाबन्दी कर आने-जाने वाले वाहन एवं व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान एक बाइक पर आ रहे व्यक्ति को टीम ने रुकने का ईशारा किया। बाइक सवार ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया। जिसे बैरिकेट्स लगाकर टीम ने रोक लिया, युवक काफी घबराया हुआ और लगातार पीछे देख रहा था। कुछ समय बाद पीछे से एक कार आई जिसको एक व्यक्ति चला रहा था। जिसे बाइक सवार द्वारा इशारा कर दिया।

कार चालक नाकाबन्दी स्थल से पहले रोड के किनारे गाड़ी को रोक कर गन्ने की खेतो में होता हुआ भाग गया। कार की तलाशी में पीछे की सीट के उपर व नीचे रखे हुए कुल 6 प्लास्टिक के कट्टों के अन्दर से 100 किलो 650 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा मिला, जिसे डिटेन कर बाईक चालक किशन लाल नायक को गिरफ्तार किया गया।

मौके पर गिरफ्तार किए गए बाइक सवार ने कार को छोड़कर भागे चालक का नाम शोभाराम उर्फ नितेश नायक निवासी डांसिया थाना नीमच सीटी जिला नीमच मध्य प्रदेश बताया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी किशन लाल से विस्तृत पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी वारदातों के खुलने और अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी की पूरी आशा है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button