ख़बर – भरतपुर जिले में हाइवे पर वाहन चालकों से अवैध वसूली करते पाये जाने पर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार- INA


भरतपुर। भरतपुर जिले की लखनपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर वाहन चालकों से अवैध वसूली के मामले में त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों मदनमोहन जाट पुत्र सीताराम (40) निवासी करही थाना लखनपुर एवं रवि जाट पुत्र बिजेन्द्र सिंह (32) निवासी घेरा थाना नदबई को गिरफ्तार कर लिया है।




एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में खबर छपी थी कि डहरामोड चौकी से महज 100 मीटर दूर धडल्ले से हो रही वाहनों से अवैध वसूली, हर वाहन से तय हैं 500 से 700 रूपये, पैसे देने में देरी होने पर करते हैं मारपीट। ख़बर संज्ञान में आते ही एएसपी जयनारायण मीना व सीओ अमर सिंह राठौड के सुपरविजन में मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

थानाधिकारी जितेंद्र चौधरी मय टीम के जांच के लिए प्राइवेट वाहन से एनएच-21 पहुंचे। हाइवे पर घूमने वालों लोगों से पूछताछ की गई तो उन्हें कोई जानकारी नही थी, आस -पास के होटल-ढाबा वालों एवं दुकानदारों से पूछताछ की गई तो बताया कि हाइवे पर पिछले 2-3 दिन से दो व्यक्ति अलग-अलग बाइक से आते हैं और पुलिस के नाम से डरा धमका गाडियों को रूकवा उनसे पैसे लूटकर चले जाते है।

अखवार में आई फोटो की पहचान करवाई गई तो आरोपियों की पहचान मदनमोहन जाट, रवि जाट व सोनू निवासी कलसाडा थाना भुसावर के रूप में हुई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी मदनमोहन एवं रवि पुत्र बिजेन्द्रसिंह जाति जाट उम्र को डिटेन कर अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर घटना में शामिल तीसरे आरोपी सोनू की गहनता से तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button