ख़बर – ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, 4.50 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल जब्त- INA


अजमेर। जीआरपी अजमेर एवं आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी मोहम्मद इमरान पुत्र अब्दुल रशीद (32) निवासी हिम्मत कॉलोनी थाना मकराना को गिरफ्तार कर चुराए गए 4.50 लाख रुपए कीमत के सोने व चांदी के जेवरात, आर्टिफिशियल आभूषण, ₹1200 नगद व एक मोबाइल जब्त किया है।




जीआरपी अजमेर एसपी राम मूर्ति जोशी ने बताया कि गुरुवार दोपहर थाना रोहट जिला पाली निवासी बाबूलाल देवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी भाभी मंजू देवी के साथ गांव से मुंबई जाने के लिए पाली स्टेशन से बुधवार रात सूर्य नगरी सुपरफास्ट के कोच S1 में सफर कर रहा था। ट्रेन का रूट डायवर्ट होने से उस दिन ट्रेन अजमेर होकर जा रही थी। नींद आ जाने की वजह से अज्ञात चोर उसकी भाभी का पर्स चोरी कर ले गया। जिसमें सोने-चांदी के एवं आर्टिफिशियल जेवर, एक मोबाइल व ₹1200 नगद रखे थे।

ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इस घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश शर्मा व सीओ जीआरपी अजमेर रामअवतार के सुपरविजन एवं एसएचओ जीआरपी अजमेर अनिल देव के नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा रेलवे स्टेशन व शहर के विभिन्न जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया।

सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी मोहम्मद इमरान को शहर के नया बाजार स्थित सर्राफा मार्केट से गिरफ्तार किया गया। जहां आरोपी चुराए गए जेवरात बेचने की फिराक में घूम रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में सो रहे यात्रियों से चोरी की 5-6 वारदातें करना कबूल किया है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button