ख़बर – पुणे: पूर्व पार्षद वनराज की हत्या, मारने आए थे 12 से 15 हमलावर, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात- INA


पुणे । पुणे के नानापेठ के डोके तलीम इलाके में एनसीपी के पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर की कुछ अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। यह घटना रविवार रात करीब 8:30 बजे हुई थी। वनराज को मारने के लिए 12 से 15 हमलावर आए थे। सीसीटीवी फुटेज में सभी हमलवार दिख रहे हैं।




घटना स्थल से आए इस सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की गुंडागर्दी साफ दिखी। दिख रहा है कि सभी बाइक, स्कूटी पर सवार हो पहुंचे और वनराज पर कई राउंड की फायरिंग की। इसके बाद मौके से फरार हो गए। इस हमले में वनराज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

यहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पुणे में हुई इस वारदात को सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वनराज की हत्या के पीछे पुलिस को आशंका है कि ‘वर्चस्व विवाद’ के चलते हत्या की गई है। पुलिस, इस मामले में हर उस पहलू की गंभीर रूप से जांच कर रही हैं, जिस पर उन्हें शक है। इस सिलसिले में पुलिस द्वारा आंदेकर के परिवार, रिश्तेदार से भी पूछताछ की जाएगी। कुछ रिश्तेदारों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया भी है। साथ ही पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिली है। इसकी जांच की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2017 में वनराज आंदेकर ने पुणे नगर निगम का चुनाव लड़ा था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से वनराज आंदेकर ने चुनाव जीता और पार्षद बने। जब एनसीपी दो भागों में बंटा तब उन्होंने अजित गुट को समर्थन दिया। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। उनकी मां राजश्री दो बार पार्षद रह चुकी हैं और उनके चचेरे भाई भी पार्षद रह चुके हैं। उनकी बहन पुणे की मेयर भी रही हैं।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button