ख़बर – बैजूपाड़ा के मंदिर से चोरी हुए बेशकीमती मूर्ति और गहने 2 घंटे में बरामद- INA


दौसा। बैजूपाडा थाना पुलिस ने 500 साल पुराने ठाकुरजी के मन्दिर से बेशकीमती मूर्ति व गहनों को चोरी के 2 घंटे में ही बरामद कर लिया।




एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि बैजूपाडा के करीब 500 साल पुराने ठाकुरजी के मन्दिर से लक्ष्मीजी की मूर्ति चोरी हो गई। जिस पर जिले में नाकेबंदी कराई गई। थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों की मदद से राहगीरों से व मन्दिर के आस-पास के लोगों से पूछताछ की। एक महिला पर शक हुआ। संदिग्ध महिला सलवार सूट पहने हुई थी व उसके गले मे पीले रंग का दुपट्टा था। जिसकी तलाश में पुलिस व पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सीएलजी सदस्य व लोगों की मदद से दो-दो व्यक्तियों की पुलिस के साथ टीम गठित कर संदिग्ध महिला की तलाश में रवाना किया।
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल धर्मसिंह मीना, मोनू शर्मा आदि ने संदिग्ध महिला को लोटवाडा में एक दुकान के बाहर बैठे देखा। उस महिला के हाथ मूर्तियो में लगे सिंदूर लगा था। मूर्ति के बारे में पूछताछ की तो बहकी बहकी व ऊटपटांग बातें करते हुए कभी हंसने लगती, कभी रोने लगती, कभी गुस्सा करती, कभी चिल्लाने लगती। जिससे प्यार से बात करके मूर्ति के बारे में पूछा तो बताया कि मिठाई खिलाओगे तो मै बता दूंगी।
जिस पर महिला को मिठाई खिला कर पूछताछ की। उसने बताया कि मूर्ति को मन्दिर में ही हनुमानजी के पीछे छिपा रखा है। हनुमानजी की मूर्ति के पीछे जिसके पर्दा लगा हुआ था। उसके पीछे लक्ष्मीजी की मूर्ति व सोने-चांदी के गहने मिले।
मूर्ति का दाहिना हाथ खंडित मिला। मूर्ति व गहने पुजारी रामअवतार शर्मा को सुपुर्द किया गया। महिला का नाम मोनिका पत्नी मनोज मीना निवासी दुलावा है जो कि हरिनरेश मीना निवासी पातरखेडा थाना बैजूपाडा की बेटी है और पागल है। उसने यह हरकत पागलपन में की है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button