ख़बर – नाकाबंदी तोड़कर भागते 6 अभियुक्त गिरफ्तार, पकड़े गये दो आरोपी यूपी पुलिस में है तैनात- INA
चूरू। चूरू जिले की बिसाऊ थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की है। चुरू जिले में खासौली धाम के पास एक रोडवेज बस से महिला व पुरुष को एसओजी कार्मिक बन अगवा कर लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के दो पुलिस कार्मिकों सहित गिरोह के 6 जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि खासौली धाम थाना सदर जिला चूरू के पास एक लाल रंग की यूपी नम्बर की गाडी में आये कुछ युवकों ने खुद को एसओजी पुलिस का होना बता रोडवेज बस में बैठी सवारियों को डरा धमका कर अपने साथ नीचे ऊतारा, जो उन्हें अपनी गाडी में बैठा कर बिसाऊ की ओर लेकर आ रहे हैं।
एसपी चौधरी ने बताया कि इस सूचना पर एसएचओ बिसाऊ राम सिंह यादव के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल लाल चन्द व विकास की टीम द्वारा गांगियासर तिराहे पर नाकाबन्दी की गई। इसी दौरान बिसाऊ की तरफ से आ रही लाल रंग की किआ कार को रूकने का ईशारा किया तो चालक बैरीकेटस् के टक्कर मारकर भाग गया। टीम ने बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना देकर में सम्पूर्ण जिले में नाकाबन्दी करवायी।
पीछा करते हुए टीम ने वाहन की चूडैला, बास भीमसरीया, कोलिण्डा, लुटू, रोहिडा बस स्टेण्ड पर तलाश की। रोहिडा बस स्टेण्ड से कोलिण्डा की ओर जाते समय सामने से आ रही लाल रंग यूपी नम्बर की गाड़ी को अपनी गाडी आगे लगा पुलिस ने रूकवाया। जिसमे छह आरोपियों सहित रोडवेज बस से ऊतार कर लाये गये एक महिला व अन्य पुरूष बैठे थे।
पूछताछ करने पर सामने आया कि अगवा करने वालों में से दो आरोपी रिंकू सिंह व अमित कुमार यूपी पुलिस में तैनात हैं। रिंकू सिंह गैंग का मुखिया है, जो यूपी के चोरों को पुलिस का डर दिखाकर लूटता है। इस गैंग के संबंध में थाना पुलिस की टीम गहनता से पूछताछ कर रही है। घटना में प्रयुक्त कार जब्त कर नाकाबन्दी तोड़ने व पुलिस पर हमला करने के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस ने सभी 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार पांच आरोपी उत्तर प्रदेश व एक दिल्ली का रहने वाला हैं। आरोपी व सरगना रिंकू सिंह गुर्जर पुत्र महेश कुमार नागर (32) बादलपुर जिला गोतमबुद्ध नगर, अमित कुमार गुर्जर पुत्र राजेन्द्र सिंह (38) कुतुम्बशहर जिला सहारनपुर, मीनू रानी पुत्री देशराज (27) थाना विजय नगर गाजियाबाद, मुनकात मेव पुत्र फतेह मोहम्मद (55) गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड व आकाश शर्मा पुत्र मांगीराम (28) कंकरखेडा, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश एवं अनुज नागर पुत्र ओमपाल गुर्जर (28) थाना वजीराबाद, न्यू दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे