ख़बर – अपहरण कर फिरौती लेने के मामले में करीब डेढ़ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार- INA
बाड़मेर। जिले की चौहटन थाना पुलिस ने अपहरण एवं फिरौती लेने के मामले में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी कमलेश कुमार विश्नोई पुत्र प्रभु राम निवासी जालबेरी थाना सरवाना जिला सांचौर को गिरफ्तार किया है। पांच हजार रुपये इनामी उक्त आरोपी थाना स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में शामिल है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि 20 जुलाई 2023 को थाना चौहटन में डोसी अस्पताल से एक युवक का अपहरण कर फिरौती लेने के संबंध में प्रकरण दर्ज हुआ था। मामले में आरोपी कमलेश कुमार विश्नोई घटना के वक्त से ही फरार चल रहा था।
जिसकी तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। लेकिन शातिर बदमाश कमलेश लगातार ठिकाने बदलने के कारण पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपों की गिरफ्तारी के लिए जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन “धर कर भर” के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व सीओ जीवन लाल के सुपरविजन एवं एसएचओ सोमकरण के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
तलाश के दौरान गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिणधरी पुलिस के सहयोग से आरोपी को गांव भटाला थाना सिणधरी से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
लंबे समय से फरार चल रहे हैं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ऑफिस से ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। इसकी गिरफ्तारी में थाना चौहटन के कांस्टेबल हरलाल पूनिया व थाना सिणधरी के कांस्टेबल सुखदेव की विशेष भूमिका रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे