ख़बर – सुपारी व्यापारी की आँखों में मिर्ची डाल की गई डकैती में लंबे समय से फरार 3 हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार- INA


कोटा। कोटा शहर की नयापुरा थाना पुलिस ने अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में अग्रसेन सर्किल रोड पर सुपारी व्यापारी की आंखों में मिर्ची डाल ₹50000 नगद एवं सवा किलो चांदी की लूट के मामले में वांछित 3 हजार के इनामी अशफाक पुत्र छोटू खान (20) निवासी वार्ड नंबर 3 हनोतिया थाना सुकेत कोटा ग्रामीण को बापर्दा गिरफ्तार किया है।




एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 07 अक्टूबर को सुपारी व्यापारी राकेश जैन ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी चार खम्बा पुरानी सब्जी मंडी लिंक रोड में जैन सुपारी स्टोर के नाम से दुकान है। आज करीब 9. 15 बजे दुकान बंद कर कैश 50 हजार रुपये, एक किलो वजनी चांदी की झिल्ली व 250 ग्राम वजनी चांदी के सिक्के बैग में रख स्कूटी से अपने घर रिद्धि सिद्धि नगर कुन्हाडी जा रहा था। रास्ते मे अग्रसेन सर्किल वाले रोड पर पीछे से दो बाइक पर आये 4-5 व्यक्तियों ने बाइक आगे लगा रोका। मेरी आंखो में मिर्च पाउडर फेंककर बैग छीन भाग गये।

एसपी दुहन ने बताया कि लूट की घटना के खुलासा करने के लिये गठित टीमों द्वारा पूर्व में इसी तरह की घटना में लिप्त रहे अपराधियों से पूछताछ की। मुखबिर एक्टिव कर घटना स्थल एव व्यापारी की दुकान के आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण कर पूर्व में डकैती की घटना के आरोपी सुनील कुमार उर्फ बंटी, अलाउद्दीन उर्फ अली, अंकुश कुमार, अंकित कुमार, अजाउददीन उर्फ खाजू उर्फ इरफान, अरबाज हुसैन व गोलू लुहार को गिरफतार किया गया था।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button