ख़बर – भरतपुर जिले में डीएसटी, थाना सेवर व उदयपुर एटीएस की कार्रवाई, 10-10 हजार के दो इनामी गिरफ्तार- INA
भरतपुर। जयपुर जिले की स्पेशल टीम थाना सेवर पुलिस एवं उदयपुर एटीएस की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर गिरधरपुरा टोल पर तोड़फोड़ कर लूटपाट के मामले में तीन महीनों से अधिक समय से फरार चल रहे 10-10 हजार रुपए के इनामी दो आरोपियों लखन उर्फ टुंडा जाट पुत्र गुलाब सिंह (27) निवासी लखन पैंघोर थाना कुम्हेर एवं बबलू सिंह जाट पुत्र मोहकम सिंह (32) निवासी बैलारा थाना कुम्हेर को गिरफ्तार किया है।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 9 अगस्त को सेवर थाना इलाके के गिरधरपुरा टोल पर बदमाशो ने तोड़फोड़ कर कर्मचारियों से मारपीट कर लूटपाट की थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर पूर्व में पुलिस ने दो इनामी आरोपियों भूपेंद्र सिंह उर्फ टिंकू जाट निवासी बैलारा व देवेंद्र उर्फ कलुआ जाट निवासी पैंघोर थाना कुम्हेर को गिरफ्तार किया था। घटना के आरोपियों पर उनके कार्यालय से ₹10-10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है।
एसपी कच्छावा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव व सीओ ग्रामीण आकांक्षा के सुपरविजन में घटना के आरोपियों लखन उर्फ टुंडा व बबलू सिंह को थाना सेवर के एएसआई रामबाबू, डीएसटी टीम डीग तथा एटीएस उदयपुर की टीम द्वारा आसूचना संकलन व मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। जिनसे घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे