ख़बर – जिला स्तरीय टॉप 10 वांटेड 10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार- INA


बाड़मेर। जिले की स्पेशल टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस ने अपहरण के मामले में 2 साल से फरार जिला स्तर पर टॉप 10 में वांटेड हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर बदमाश गणपत राम जाट पुत्र गेनाराम (35) निवासी कुडला थाना रिको बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पाली जिले में थाना सांडेराव के एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी 2021 से वांछित मुख्य अभियुक्त है।




एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाश गणपत राम जाट के विरुद्ध थाना कोतवाली बाड़मेर में 26 जून 2022 को अपहरण के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ। घटना के समय से फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर जिला स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में शामिल किया गया। पाली जिले की सांडेराव थाना पुलिस ने 16 जून 2021 को 387 किलो डोडा पोस्त जब्त किया था, जिसमें आरोपी मुख्य अभियुक्त है।

एसपी मीणा ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लंबे समय से फरार चल रहे हार्डकोर बदमाश गणपत राम की तलाश के लिये सीओ रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ कोतवाली लेखराज व डीएसटी प्रभारी हनुमान राम के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हार्डकोर बदमाश में हिस्ट्रीशीटर गणपत राम के विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल 13 प्रकरण दर्ज है। जिसमें जिले के कोतवाली व थाना सदर में तीन-तीन, नागाणा, महिला व बालोतरा के पचपदरा, जोधपुर जिले के बालेसर, पाली जिले के सांडेराव व सादड़ी एवं गुजरात के कच्छ थाने में एक-एक अपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी में डीएसटी के कांस्टेबल हनुमान राम की विशेष भूमिका रही है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button