यूपी- UP: चंदौली में बदमाशों का तांडव, बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, चाय दुकान पर खून से लथपथ पड़ा था शव – INA

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में तारापुर रेलवे फाटक के पास एक 75 साल के बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बुजुर्ग बिक्रेता चाय बेचने का काम करता था. बुजुर्ग की हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. हत्या की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी में भेज दिया है. पुलिस बुजुर्ग की बेरहमी से की गई हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए जांच में जुट गई है.

बुजुर्ग की हत्या के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेरहमी से बुजुर्ग की हत्या के बाद लोगों के बीच काफी गुस्सा है. पुलिस की शुरुआती जांच में अभी हत्या की असली वजह का पता नहीं लगाया जा पाया है. बुजुर्ग की फाटक के पास ही चाय की दुकान थी, जिसकी मदद से वह खुद का गुजर-बसर करते थे. चाय बेचने के पहले वह एक रेलवे कर्मचारी थे.

घात लगाए बदमाशों ने की हत्या

अलीनगर के पास रुप्पीपुर गांव के रहने वाले रिटायर्ड रेलकर्मी रामप्रसाद प्रजापति रोज की तरह शनिवार को सुबह लगभग चार बजे में तारापुर रेलवे फाटक के पास चाय की दुकान खोलने के लिए गए थे. वहां पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने इनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी.

करीब आधा घंटे बाद बाद इनकी पत्नी चनरा देवी दूध लेकर दुकान पर पहुंची तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. अपने पति को खून से लतपथ गिरे हालत में देखकर शोर मचाने लगी. महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई. रामप्रसाद को घायल अवस्था में प्राइवेट गाड़ी से ट्रामा सेंटर वाराणसी इलाज के लिए ले लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इनके शव को वापस लाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. रामप्रसाद की मौत के उनके घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

रिपोर्ट-विवेक(चंदौली)


Source link

Back to top button