खबर शहर , Aligarh News: कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा, पहली बार हुआ एआई का प्रयोग – INA

विस्तार

Follow Us



बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा लगातार दूसरी बार जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर 9 जून को दो पालियों में बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। परीक्षा के चलते शहर में कई स्थानों पर जाम जैसे हालात बने रहे। उधर, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी काफी भीड़ रही।

परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि शहर के दस परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दो पाली में क्रमश: सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे एवं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक एवं कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहा।

पहली पाली में 4557 परीक्षार्थियों में 3935 ने परीक्षा दी, जबकि 622 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 4557 में से 3934 उपस्थित रहे एवं 623 ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। कहीं भी कोई नकलची नहीं पकड़ा गया है।

इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा


चिरंजीलाल इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, प्रेम रमन डीएवी कन्या इंटर कॉलेज, धर्मसमाज कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, टीकाराम कन्या महाविद्यालय।

पहली बार हुआ एआई का प्रयोग
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का परीक्षा में उपयोग किया गया था। परीक्षा के दौरान पूरी तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया ।

बने रहे जाम जैसे हालात 
परीक्षा के चलते शहर के दुबे का पड़ाव, रामघाट रोड, नौरंगाबाद पुल, मीनाक्षी पुल आदि स्थानों पर जाम के हालात बने रहे। वाहन रेंगते हुए नजर आए ।

सवाल काफी आसान थे। परीक्षा अच्छे से दी है। उम्मीद है कि परिणाम भी मन मुताबिक आएगा।– मोनिका,हाथरस
कुछ सवालों का जवाब घुमाकर पूछा गया था। परीक्षा की तैयारियां बेहतर होने से सब कुछ सामान्य रहा।– नंदनी, डिबाई, बुलंदशहर
परीक्षा में सवाल कुछ कठिन थे, हालांकि थोड़े प्रयास के बाद परीक्षा अच्छे तरीके से देने में सफलता मिली।- रूबी, फरीदाबाद, हरियाणा
परीक्षा के लिए जिस तरह से तैयारी की थी, उसके अनुसार ही प्रश्न आए। अच्छे अंक मिलेंगे और सफलता भी मिलेगी।– उम्मये हबीबा, भुजपुरा, कोतवाली नगर


Credit By Amar Ujala

Back to top button