यूपी- पहाड़ों पर गर्मी, लेकिन इन 10 राज्यों में बारिश; जानें UP-बिहार सहित दिल्ली के मौसम का हाल – INA
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. पहाड़ों पर भी सूरज अंगारे बरसा रहा है. जून में जहां गर्मी में ठंडक का अहसास करने के लिए पर्यटक पहाड़ी राज्यों का रुख करते थे, इस बार वहां भी गर्मी से हाल बेहाल है. उत्तराखंड, जम्मू, हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य तप रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और ओडिशा के कई जिलों में 18 जून तक लू का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि 10 ऐसे राज्य हैं, जहां अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने बिहार और झारखंड के कुछ जिलों में आज लू का अलर्ट जारी किया है. बिहार की राजधानी पटना का आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर में तेज गर्म हवाएं चलेंगी. वहीं बक्सर का आज न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. झारखंड की राजधानी रांची का आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
हरियाणा और पंजाब में लू का प्रकोप रविवार को भी देखने को मिला. नूंह में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चंडीगढ़ में रविवार को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इन राज्यों में बारिश के आसार
तीन दिन बाद कुछ राज्यों में मौसम बदले वाला है, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में बारिश की संभावना है. 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में गरज के साथ मध्यम बारिश की संभावना है.
गुजरात-गोवा का क्या है मौसम का हाल?
अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप , आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी बारिश का अनुमान है.
सिक्किम में कुछ दिनों में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है. मंगन जिले में लगभग 1,200 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं. इनके रेस्क्यू में प्रशासन की कई टीमें लगी हुई हैं. चुंगथांग के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) किरण थाटल के मुताबिक, फंसे हुए पर्यटकों के ठहरने का प्रबंध किया गया है. लाचुंग के अलग-अलग होटलों में इन्हें ठहराया गया है.
Source link