यूपी – Diwali: रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया घर-द्वार और बाजार, दिवाली पर मिला तोहफा, खिले चेहरे – INA

दिवाली पर रंग-बिरंगी झालरों और लाइटों से घर-द्वार और बाजार जगमगा उठा। सेंटर प्वाइंट हो या रसलगंज। घर हो या सरकारी भवन, जो रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा है।

30 अक्तूबर को शाम होते ही बाजार और घर रोशनी से जगमगाने लगा। स्वर्ण जयंती नगर, एडीए कॉलोनी, सासनीगेट, विक्रम कॉलोनी, जयगंज, आगरा रोड, रामघाट रोड सहित अन्य इलाकों में श्री लक्ष्मी जी के स्वागत में घरों के द्वार पर गेंदें के फूल और अशोक के पत्तों से तोरणद्वार बनाया। घर की बाहरी दीवार और बाॅलकनी को आकर्षक ढंग से सजाया गया।

सेन्टर प्वाइंट  लाइटिगं से जगमागता

शहर में अपार्टमेंट को ऐसे सजाया गया था, मानो वह रोशनी से नहा रहे हैं। लोगों ने घर के द्वार पर दीये भी प्रज्ज्वलित किए। इसी तरह रसलगंज, रेलवे रोड, सेंटर प्वाइंट सहित अन्य चौराहों को भी रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। इन चौराहों से गुजरने वाले लोग यहां की सजावट देख रीझ गए। शाम होते ही शहर के मुख्य बाजार, सोसायटी, अपार्टमेंट व अन्य सरकारी भवन रोशनी से जगमगा उठीं।

नौरंंगाबाद में दीपावली पर फैक्ट्री से उपहार लेकर निकलते कारीगर

दिवाली पर मिला तोहफा, खिले चेहरे

तालानगरी स्थित फैक्टरी में काम करने वाले कामगारों को दिवाली पर तोहफा दिया गया। तोहफा पाकर उनके चेहरे खिल गए। फैक्टरी संचालकों ने जब उन्हें दिवाली पर मिठाई के साथ उपहार भेंट किए, तो उनके चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button