यूपी – अन्तर्विभागीय रैली निकालकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ – #INA

2

विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

एक से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान

आगरा। जनपद में सोमवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान का शुभारंभ अन्तर्विभागीय विशाल रैली आयोजित कर हुआ। जागरूकता रैली को विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। रैली का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा आधिकारी डॉ. अरूण कुमार श्रीवास्तव और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन के द्वारा किया गया।

सीएमओ ने बताया कि अभियान में चिकित्सा विभाग, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास व पंचायती राज, शिक्षा, नगर निगम व शहरी विकास, कृषि, पशुपालन, दिव्यांग कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, सूचना, चिकित्सा शिक्षा, जल निगम और खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग मिल कर कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि जुलाई से मलेरिया, डेंगू के प्रकोप के साथ डायरिया का खतरा बढ़ जाता है। संचारी रोगों से बचाव के साथ डायरिया रोको अभियान भी चलेगा ।

जिला सर्विलांस अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि डेंगू व चिकनगुनिया एडीज मच्छर से फैलती हैं। यह मच्छर दिन में काटता है और स्वच्छ पानी में पनपता है। वहीं मलेरिया एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर शाम से लेकर सुबह तक काटता है। यह साफ व ठहरे हुए पानी में पनपता है। अपने आसपास मच्छरों को न पनपने दें। इनसे बचाव करते रहें। बुखार आए तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच अवश्य कराएं।

जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि विषेश संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 जुलाई तक एवं 11 जुलाई से दस्तक अभियान अन्तर्विभागीय सहयोग से चलेगा। अभियान के दौरान लोगों को साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। जागरूकता रैली की प्रतिभागी आशा कार्यकर्ता भवानी ने बताया की संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान और डायरिया रोको अभियान से संबंधित कार्य क्षेत्र के अनुसार तैयारी पूर्ण कर ली गई है साथ ही कार्य योजना के अनुसार प्रतिदिन अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

सहायक मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा मच्छरजनित रोगों व मच्छरों की रोकथाम के लिए टीमें घर-घर जाकर जांच कर रही हैं। लार्वा मिलने पर उनका निस्तारण किया जा रहा है। इसके साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है। साथ में लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए जागरुक भी किया जा रहा है।रैली में जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अमित यादव, यूनीसेफ के प्रतिनिधी राहुल कुलश्रेष्ठ सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। रैली में आष्ठा एवं एंबेड संस्था के कर्मचारियों ने भी सहयोग किया।

जागरूकता रैली के बाद आयोजित हुई प्रेस वार्ताप्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा आधिकारी डॉ. अरूण कुमार श्रीवास्तव ने प्रैस वार्ता में कहा कि नगर विकास, पशु पालन विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग) के द्वारा इस अभियान के दौरान साफ-सफाईजुद्ध पेय जल, पुष्ठाहार, स्कूलों में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा तथा सभी दिव्यांग बच्चों का सतप्रतिशत आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाने सहित स्वास्थ्य विभाग की समस्त गतिविधियों के पूर्ण प्रतिवद्धता के साथ संचालित करने के दिशा निर्देश दिये।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button