यूपी – UP Board: 78 परीक्षा केंद्रों के लिए आईं 103 आपत्तियां, सत्यापन के बाद जारी होगी फाइनल सूची – INA

यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए तैयारी की जा रही हैं। हाथरस में परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए जारी हुई अनंतिम सूची को लेकर 103 आपत्तियां आई हैं। अब इन आपत्तियों का निस्तारण किए जाने की कवायद की जाएगी। 

14 नवंबर को आपत्तियां व प्रत्यावेदन लिए जाने की अंतिम दिन कुल 103 आपत्तियां व प्रत्यावेदन आए हैं। जिले में कुल 350 स्कूलों में से कुल 78 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों को लेकर दी गईं आपत्तियों में दूरी व अन्य समस्याओं को दर्शाया गया है। कई स्कूल संचालकों ने अपने स्कूल को केंद्र बनाए जाने के लिए आपत्ति दर्ज की हैं तो कुछ ने अपने स्कूल को हटाए जाने के लिए प्रत्यावेदन दिया है। 

इन आपत्तियों व प्रत्यावेदन के आधार पर तहसील स्तरीय कमेटियां परीक्षा केंद्रों का सत्यापन कर फाइनल सूची तैयार को शासन को प्रेषित करेंगी। डीआईओएस संत प्रकाश का कहना है कि अब सत्यापन के बाद जल्द ही फाइनल परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button