खबर शहर , Agra News: अन्य राज्यों से भी तीर्थनगरी आने लगे कांवड़िये – INA

सोरोंजी(कासगंज)। श्रावण मास कल सोमवार से शुरू हो रहा है। श्रावण मास का पहला दिन भी सोमवार है। ऐसी स्थिति में पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक करने के लिए स्थानीय ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिला व दूसरे राज्यों से भी कांवड़िये लहरा गंगाघाट पर पहुंचकर कांवड़ें में गंगाजल भरकर ले जा रहे हैं। कोई कंधों की कांवड़ लेकर जा रहा है तो कोई डाक कांवड़ या फिर कोई कलश कांवड़। सभी कांवड़ियों का लक्ष्य भगवान भोलेनाथ के अभिषेक का है। कठिन साधना के पथ पर उत्साह के साथ . बढ़ते हुए कांवड़िये बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए कांवड़िये टोलियों के साथ गंतव्य की ओर जा रहे हैं। तीर्थनगरी में शनिवार को बड़ी संख्या में कांवड़िये मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, धौलपुर आदि एमपी व राजस्थान के दूर दराज के इलाकों से आए। कांवड़िये के आगमन से दुकानदारों, व्यापारियों व फड़ लगाकर कांवड़ व साज सज्जा का सामान बेचने वालों के चेहरे खिल गए। कासगंज गेट, हरि की पैडी मार्ग, लहरा घाट पर लगी दुकानों से कांवड़ियाें ने कांवड़ सजाने के लिए कपड़ा व कांवड़ को वाटर प्रूफ बनाने के लिए प्लास्टिक, देवी देवताओं की तस्वीरें, चूड़ी, खिलौने, घुंघरू, घंटी, रुई, गंगाजली आदि की खरीददारी की। गंगा में स्नान कर गंगा तट पर ही कांवड़िये लोकगीत गाते हुए अपनी कांवड़ सजाने में तल्लीन नजर आए। बड़ी संख्या में कांवड़िये कलशों में जल भरकर ले जाते दिखे। वहीं कुछ राजमार्ग पर दौड़ लगाते हुए डाक कांवड़ ले जाते दिखे। कांवड़ियों के साथी लोडर वाहनों पर बैठकर साथ में रखे डीजे पर बजते शिव महिमा के गीतों पर झूम रहे थे। कांवड़िये सावन माह के पहले सोमवार को अपने गांव शहर के शिवालयों में गंगाजल से भोले का अभिषेक करेंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button