तहसील परिसर में यदा-कदा वाहनों के खड़े होने से अधिवक्ताओं व अधिकारियों सहित आमजन क़ो हो रही परेशानी

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील परिसर इन दिनों दो पहिया व चार पहिया गाड़ियों का स्टैंड बन गया हैं,जिससे फरियादियों को पैदल भी तहसील में आना -जाना मुश्किल हो रहा हैं। सोमवार को तहसील समाधान दिवस के अवसर पर पूरा तहसील कैम्पस गाड़ियों से खचाखच भरा हुआ नजर आया और गाड़ियां भी इस तरह तीतर -बितर ख़डी की गई थी,कि आमजनमानस व फरियादियों को तहसील में पैदल पहुंचना भी मुश्किल हो रहा था,तो वहीं कई अधिकारियों को भी तहसील से गाड़ीयों क़ो निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बताया जाता हैं, कि दुकानदारों सहित बाजार मे आने वाले एवं अन्य बाहरी व्यक्तियों द्वारा घंटो तहसील कैम्पस में अपने गाड़ियों क़ो ख़डी कर दी जाती हैं, जिससे तहसील के अधिकारियों,कर्मचारियों सहित अधिवक्ताओं को अपनी अपनी गाड़ियां बाहर निकालने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। लोगों ने इस समस्या की ओर एसडीएम का ध्यान आकृष्ट कराया हैं और कार्यवाही की अपेक्षा किया है,

Back to top button