यूपी – Bangladesh Violence Live: बांग्लादेश में हिंसा के बीच मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, थोड़ी देर में ब्रीफ करेंगे विदेश मंत्री #INA

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है. शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया. बावजूद इसके देश में हिंसा नहीं थमी और उपद्रवियों अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी हिंदुओं के अलावा शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के समर्थकों को निशाना बना रहे हैं. सोमवार प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास और संसद पर धावा बोल दिया और शेख हसीना के घर का सामान लूटकर ले गए. उपद्रवियों सोमवार को जेसोर के एक होटल में आग लगा दी. जिसमें आठ लोग जिंदा जल गए. जबकि 84 लोग घायल हुए हैं.

उपद्रवियों ने आवामी लीग नेता के होटल में लगाई आग

जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों ने जिस होटल को निशाना बनाया है वह होटल आवामी लीग के नेता शाहीन चकलादार का बताया जा रहा है. वह जेरोस जिले के आवामी लीग के महासचिव हैं. डिप्टी कमिश्नर अबरारुल इस्लाम ने होटल में आगजनी की खबर की पुष्टि की है. वह इस आगजनी में मारे गए लोगों में से दो की पहचान हो गई है. इनमें एक की पहचान 20 वर्षीय चयन और दूसरे की 19 वर्षीय सेजन हुसैन के रूप में हुई है. वहीं जनरल अस्पताल के एक कर्मचारी हारुन-या-रशीद का कहना है कि कम से कम 84 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज चल रहा है, इनमें से अधिकांश छात्र है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button