यूपी – UP By Election 2024: सपा ने 6 सीटों पर प्रभारियों का किया ऐलान, शिवपाल यादव को मिला कटहरी सीट का दायित्व #INA
उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा ने अपने छह सीटों पर प्रभारियों का नाम घोषित कर दिए हैं. उन्होंने फैजाबाद सीट से हाल ही बने सांसद अवधेश प्रसाद को मिल्कीपुर की जिम्मेदारी दी है. शिवपाल यादव को कटहरी विधानसभा सीट का दायित्व सौंपा है. वीरेंद्र सिंह मझवां सीट संभालेंगे. करहल विधानसभा से चन्द्रसेन यादव को प्रभारी बनाया है. कानपुर की सीसामऊ सीट पर राजेंद्र कुमार को जिम्मा सौंपा है. इंद्रजीत सरोज को फूलपुर से प्रभारी बनाया है.
दरअसल, सपा ने 10 में से 6 सीटों पर प्रभारियों के नामों का ऐलान किया है, लेकिन 6 सीटें अभी भी बाकी हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस और सपा के बीच सीटों के बंटवारे की बात चल रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस बची 6 सीटों की जिम्मेदारी उठा सकती है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. यहां भाजपा 9 सीटों पर मैदान में उतरी है, जबकि मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल को देने पर सहमति बनी है. इसके अलावा अन्य सहयोगी दल इस उपचुनाव में नहीं शामिल किए जाएंगे.
वहीं, बहुजन समाज पार्टी सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बसपा इसबार इन सभी सीटों पर पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को ही चुनाव मैदान में उतारेगी. इस संबंध में रविवार को मायावती ने एक महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमें पदाधिकारी को अपने दिशा निर्देश दिए हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.