खबर शहर , UP Police Exam: परीक्षा देने जा रहे हैं… पढ़ लें ये गाइडलाइन, ये सामान लेकर पहुंचे तो नहीं मिलेगी एंट्री – INA
विस्तार
Follow Us
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। परीक्षा 23 अगस्त से है। पांच दिन तक परीक्षा दो पालियों में होगी। करीब 1.20 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनके लिए 27 सेंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेंटर पर एक सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) भी लगाए जाएंगे। इस बार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर कड़ाई से रोक रहेगी। वहीं धूप वाले चश्मे लाना भी प्रतिबंधित किया गया है।
Trending Videos
शनिवार को सूरसदन में पुलिस भर्ती परीक्षा के बारे में बैठक हुई। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय, परीक्षा नोडल अधिकारी डीसीपी सैयद अली अब्बास सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। अपर पुलिस आयुक्त और डीएम ने अधिकारियों को बताया कि परीक्षा पर शासन की सीधी नजर रहेगी। पिछली बार परीक्षा रद्द हो गई थी।