यूपी – UP: अब जालौन में महिला डॉक्टर से अभद्रता, मेडिकल कॉलेज में आवास से खींचने का प्रयास, आरोपी लिपिक निलंबित – INA

जालौन जिले के उरई मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल खडा हो रहा है। मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठते रहे है। मेडिकल कॉलेज आवासीय क्षेत्र में महिला डॉक्टर से अभद्रता पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के साथ ही दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई हुई है।


वहीं, पीड़ित डॉक्टर ने इस पूरी घटना पर अपने बयान दर्ज कराए हैं। लेकिन घटना से मेडिकल में डॉक्टरों की क्या सुरक्षा है, इस पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं। मेडिकल कालेज कैंपस के अंदर 19 अगस्त को एक महिला डॉक्टर के कमरे में मेडिकल में तैनात एक लिपिक ललित कुमार नशे की हालत में हाथ में राखी लेकर पहुंचा और उसका दरवाजा खटखटाया।


लिपिक ने हाथ पकड़ कर खींच लिया था
महिला डॉक्टर का आरोप है कि जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो आरोपी लिपिक ने उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया। उसने किसी तरह हाथ छुटवाकर अन्य लोगों को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस से इसकी शिकायत की। सूचना पर आई पुलिस ने आरोपी की हिरासत में ले लिया था।


घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की गई
मामला तूल पकड़ता देख मेडिकल कालेज प्रबंधन ने आरोपी लिपिक को निलंबित कर दिया है। जबकि घटना के बाद से ही महिला डॉक्टर अपने घर आगरा में है। वहीं, घटना की पूरी सच्चाई जानने के लिए चौकी प्रभारी महिला डॉक्टर का बयान दर्ज करवाने के लिए आगरा गए हैं। इधर पूरी घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की गई है।


अमर उजाला ने महिला डॉक्टरों की सुरक्षा का उठाया था मुद्दा
कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से पूरे देश में दुख का माहौल है। जिस पर अमर उजाला की टीम ने मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर कितनी सुरक्षित हैं, इस पर 22 अगस्त को पड़ताल की थी, तो जो हकीकत सामने आई थी कि महिला डॉक्टरों की सुरक्षा में गार्ड नहीं थे।


मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा पर उठते रहे हैं सवाल
कोई भी अंदर बाहर आ जा सकता था। किसी भी व्यक्ति से किभी तरह की पूछताछ नहीं की जा रही थी। मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा को लेकर इससे पहले भी सवाल उठते रहे है। कई एकड़ में फैले इस कॉलेज में महिला छात्रावास के साथ ही नर्सिंग कॉलेज भी स्थापित है।


आए दिन यहां मारपीट की घटनाएं
इसमें सैकडों की तादात में महिला डॉक्टर और नर्सिंग के छात्र रहते हैं। कई बार बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को लेकर सवाल उठते रहे हैं। कई बार अराजकतत्वों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को बुलाना पड़ता है। आए दिन यहां मारपीट की घटनाएं आम बात हैं।


महिला डॉक्टर की तरफ से शिकायत की गई थी, जिस पर मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा आरोपी लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। जांच में अन्य कोई वजह सामने नहीं आई है।  -डॉ. दुर्गेश कुमार, एसपी जालौन


घटना के दिन महिला डॉक्टर की तरफ से तहरीर दी गई थी। इसमें बताया था कि आरोपी ने उसके दरवाजे को पीटा था, जिससे वह डर गई थी। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर ली गई थी।  -अजय ब्रह्म तिवारी, कोतवाल


मामला पुलिस के संज्ञान में हैं, जांच चल रही है, उस पर वह किसी भी तरह की बात नहीं करना चाहते हैं। जब किसी मामले में पुलिस शामिल हो जाती है, तो किसी भी तरह का बयान देना उचित नहीं है।  -डॉ. अरविंद त्रिवेदी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य


Credit By Amar Ujala

Back to top button