खबर शहर , UP News: पार्किंग कर्मी का अपहरण, पुलिस चौकी के पास हुई वारदात…कार पर लिखा था बजरंग दल – INA

आगरा में रामबाग पुलिस चौकी के समीप से शुक्रवार दोपहर बजरंग दल लिखी कार में सवार 4-5 युवकों ने पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी को अगवा कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। कार की घेराबंदी होने पर आरोपी उसे टूंडला थाने के सामने छोड़कर भाग गए। थाना एत्माद्दाैला में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 


वारदात दोपहर 2 बजे की है। फाउंड्री नगर निवासी राजा खान रामबाग पार्किंग पर कर्मचारी हैं। वह खाना खाने रामबाग पुलिस चाैकी के पास आए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि तभी नीले रंग की एक कार आई। उस पर बजरंग दल लिखा था। कार से 4-5 युवक उतरे। एक के पास डंडा भी था। उन्होंने पकड़ लिया। विरोध करने पर पीटा और कार में बैठा लिया।
 


इसी दौरान शोर सुनकर भीड़ जुट गई। भीड़ में ही किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर एत्मादपुर पुलिस को अलर्ट किया गया। बाद में टूंडला क्षेत्र में थाने के पास आरोपी राजा को छोड़कर चले गए। सूचना पर थाना एत्माद्दाैला पुलिस पहुंची और अपहृत को ले आई।

 


अपहरण और मारपीट का केस
थाना एत्माद्दाैला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजा पर आरोपी किसी परिचित की पिटाई का आरोप लगा रहे थे। राजा के भाई शरीफ उर्फ गुड्डू की तहरीर पर मारपीट और अपहरण की धारा में केस दर्ज किया गया है। इसमें कुबेरपुर निवासी जाबार, मयंक ठाकुर, रावी चाैहान, छोटू व अन्य आरोपी हैं। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी एक युवक की पत्नी काफी समय से लापता है। इसमें राजा पर आरोप लगाए गए थे। राजा का एक रिश्तेदार बदमाश बताया गया है। हालांकि पुलिस अभी सभी तथ्यों के बारे में पड़ताल में लगी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button