यूपी – Railway News: दो दिन मेगा ब्लॉक… 21 ट्रेनों का रूट बदला, राजधानी समेत चार गाड़ियां देरी से चलेंगी – INA
बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा और आला हजरत का उर्स समाप्त होने के बाद रेलवे को अब अलग-अलग रेल खंडों में ट्रैक की मरम्मत के लिए ब्लॉक लेने हैं। तीन और चार सितंबर को गोंडा-गोरखपुर रेलखंड में ब्लॉक के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली 25 ट्रेनें प्रभावित होंगी। 21 ट्रेनों को मार्ग बदलकर और राजधानी समेत चार ट्रेनों को चार घंटे तक देरी से चलाया जाएगा।
इन ट्रेनों के बदले रूट
तीन और चार सितंबर को 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते और 12565/12553 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। तीन सितंबर को 12595 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस,12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस दो सितंबर को और 12557 चार सितंबर को गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस चार सितंबर को छपरा-बलिया-फेफना-मऊ-शाहगंज-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। तीन सितंबर को 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इन ट्रेनों का बस्ती में ठहराव नहीं होगा।