यूपी – SSC Result : सीएपीएफ एसआई परीक्षा- 2024 में 83,801 अभ्यर्थी सफल, आयोग ने जारी किया परिणाम – INA

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर (एसआइ) भर्ती परीक्षा- 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 83,801 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। ऑनलाइन परीक्षा के दो महीने बाद परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें सफल अभ्यर्थी शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण में शामिल होंगे।

दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर (एसआइ) के 4,187 पदों पर भर्ती के लिए चार से 28 मार्च तक आवेदन लिए गए थे। इस पद के लिए देश भर से लाखों युवाओं ने आवेदन किया था। उसमें से यूपी और बिहार के 1,90,924 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी परीक्षा 27, 28 और 29 जून को तीन पाली में कराई गई थी। उसमें अभ्यर्थियों की उपस्थिति 52.39 प्रतिशत रही। अब परिणाम आया तो 7,335 महिलाएं और 76,278 पुरुष सफल हुए हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के लिए 188 पुरुषों का चयन किया गया है।

एसएससी की वेबसाइट पर एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अनारक्षित वर्ग का कटआफ जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल 30 अभ्यर्थियों का परिणाम अलग- अलग कारणों से रोका गया है। इसमें सफल अभ्यर्थियों का सीआरपीएफ के विभिन्न केंद्रों पर शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण होगा। उसमें सफल होने के वाले द्वितीय परीक्षा में शामिल होंगे और फिर रिक्त पदों के सापेक्ष अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button