खबर शहर , हादसा लील गया परिवार: सड़क पर बिखरी थीं मां-बाप और बेटी की लाशें, देखकर सहम गए लोग; बेटी-भतीजी की हालत नाजुक – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शहर के राधारमन रोड पर मंगलवार को बाइक सवारों को पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपती सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक युवक की एक पुत्री और भतीजी घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

जनपद फर्रुखाबाद थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव सनेचीपुर चितार निवासी आजम खां (30) थाना एलाऊ क्षेत्र में मंछना के पास स्थित एक कोल्ड स्टोर में करीब तीन माह से पत्नी फरीना (25) के साथ मजदूरी करता था। एक सितंबर को नानी की मृत्यु होने पर आजम पत्नी फरीना, पांच वर्षीय पुत्री आयशा और सात वर्षीय मैक्सा के साथ घर चला गया था। 


शाम को वह पत्नी, दोनों पुत्रियों और भतीजी 16 वर्षीय निशा के साथ बाइक से कोल्ड स्टोर वापस आ रहा था। शाम करीब 4:30 बजे बाइक जब सदर कोतवाली क्षेत्र में राधारमन रोड पर नवरतन पेट्रोल पंप के सामने पहुंची। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में आजम, फरीना और पांच साल की बेटी आयशा की घटनास्थल पर मौत हो गई। 
 


हादसे में भतीजी निशा और सात वर्षीय पुत्री मैक्सा घायल हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दंपती और बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया।

यह भी देखेंः- कहानी आदमखोर भेड़ियों की, इनको मारने के लिए उतारनी पड़ी थी सेना, आज 50 साल बाद फिर वही हालात


Credit By Amar Ujala

Back to top button