छात्रा के दुष्कर्म के बाद हुई मौत के मामले में प्रधानाचार्य निलंबित
दुद्धी थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा से दुष्कर्म के बाद हुए मौत पर विभागीय शिकंजा कसना शुरू हो गया है इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जबकि खेल अनुदेशक विश्वंभर कुमार की सेवा समाप्त करने की संस्तुति की गई है उधर शिक्षामित्र नंदलाल खरवार को भी बर्खास्त करने की कार्रवाई जारी है। इसके अलावा, एक अन्य सहायक अध्यापक की भूमिका की भी जांच हो रही है, जो इस प्रकरण में शामिल हो सकते हैं।
वही मुख्य आरोपीत विशंभर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है
बता दे की यह घटना दिसंबर 2023 की है, जब खेल प्रतियोगिता के दौरान कक्षा आठ की दो छात्राओं को खेल अनुदेशक द्वारा दुष्कर्म का शिकार बनाया था। इस के चलते एक छात्रा की लंबे इलाज के बाद मौत हो गई,इस दौरान दूसरी छात्रा ने काफी हिम्मत जुटाकर इस बात को उजागर किया। इस मामले में पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है।
राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला सिंह पटेल कुछ दिन पूर्व पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल जानने आई थी परिवार वालों हर तरह का सहयोग तथा न्याय दिलाने का आश्वासन दी थी। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अन्य कुछ शिक्षकों के भूमिका की जांच कराने के बारे में भी कहा था। बताया जा रहा है की इसी क्रम में ये कार्यवाही हुई है।