यूपी – Bareilly News: चार सदस्यीय एसआईटी करेगी शेर अली जाफरी के मामले की जांच, संपत्ति की भी होगी तस्दीक – INA

बरेली के सीबीगंज स्थित खुसरो कॉलेज में डीफार्मा की डिग्री देने के नाम पर 369 छात्रों से करीब चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में एसएसपी ने चार सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। एसपी साउथ मानुष पारीक की निगरानी में यह चार सदस्यीय टीम काम करेगी।

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में नकटिया चौकी प्रभारी मोहित चौधरी, सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी लोकेंद्र और थाना शाही के आरक्षी शेखर वर्मा टीम में शामिल हैं। यह टीम खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी से संबंधित चारों मुकदमों की जांच कर विवेचना को दिशा देगी।

एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि टीम रोज अपने कार्य की प्रगति आख्या एसपी दक्षिणी के जरिये उन्हें सौंपेगी। जरूरी साक्ष्य संकलन व वित्तीय लेनदेन आदि की पड़ताल यह टीम करेगी ताकि गुण दोष के आधार पर विवेचना का त्वरित निस्तारण किया जा सके।


फरार है जाफरी और बेटा

कथित भाजपा नेता जाफरी ने फर्श से अर्श पर पहुंचकर करोड़़ों की संपत्ति अर्जित की है। चार मुकदमों में घिरने के बाद वह गनर छोड़कर अपने बेटे के साथ फरार हो गया है। पहले डीएम ने अपनी कमेटी से जांच कराई जिसमें उसे दोषी माना गया। 

तब एक के बाद एक चार मामले दर्ज हुए। अब आईपीएस अधिकारी की निगरानी में एसआईटी बनाने के पीछे एसएसपी का मकसद छात्रों को धोखा देने वाले दोषियों पर अधिकतम कार्रवाई का है। जाफरी का गनर वापस करने की संस्तुति पहले ही हो चुकी है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि एसआईटी पृथक से काम कर विवेचना को दिशा देने का काम करेगी। निष्पक्ष तरीके से जांच में तय किया जाएगा कि छात्रों के रुपये और साल खराब करने के पीछे किस स्तर तक गड़बड़़ी की गई। इसमें किसी और का भी दोष होगा तो उसे भी मुकदमे में शामिल किया जाएगा। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button