यूपी – AMU: कुर्सी की खींचतान में फंसा 121 विद्यार्थियों का भविष्य, कक्षाएं शुरू, लेकिन खेल कोटे से नहीं हुआ नामांकन – INA
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में कुर्सी की खींचतान में 121 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। विश्वविद्यालय में 1 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं लेकिन अब तक खेल कोटे से विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो सका है।
खेल कोटे से 121 विद्यार्थियों का अलग-अलग कक्षाओं में दाखिला देने के लिए चयन किया गया है। प्रवेश प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हुई थी। ट्रायल के बाद चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई थी। 5 सितंबर को दाखिले के लिए विद्यार्थियों को शुल्क जमा करना था। लेकिन पिछले दिनों खेल कोटे से प्रवेश में धांधली का आरोप लगाकर विद्यार्थियों ने हंगामा किया था। जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर दी। प्रवेश प्रक्रिया बाधित होने के मूल में गेम्स कमेटी सचिव की कुर्सी बताई जा रही है।
इधर, जल्द ही इंटर यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता होने वाली है, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो जानी चाहिए, लेकिन दाखिला नहीं होने से तैयारियों पर असर पड़ रहा है। ऐसे में प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है। इस संबंध में गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैयद अमजद रिजवी ने बताया कि खेल कोटे से प्रवेश प्रक्रिया के मामले में कमेटी जांच कर रही है। अब नए सिरे से शेड्यूल जारी होगा।