यूपी – Ganesh Chaturthi: 18वां गणेश चतुर्थी महोत्सव 7 से 17 सितंबर तक, होंगे ये कार्यक्रम – INA

अलीगढ की श्री गणेश जन सेवा समिति के तत्वावधान में 18वां गणेश चतुर्थी महोत्सव 7 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक चंपा मार्केट क्वार्सी पर आहूत की गई। 

संस्था के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम 7 सितंबर से 17 सितंबर तक चंपा मार्केट गणेश नगर क्वार्सी पर इसका आयोजन होगा। सुबह 10 बजे भगवान गणेश की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व नगर भ्रमण होगा। आठ सितंबर को भजन संध्या, नौ को रात्रि 8 बजे से शिव विवाह, 10 सितंबर को महिलाओं का रंगारंग कार्यक्रम, 11 सितंबर को बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, 12, 13 और 14 को धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 

15 सितंबर को भगवान गणेश की भव्य महाआरती, 17 सितंबर को विसर्जन यात्रा होगी। विर्सजन यात्रा क्वार्सी क्षेत्र में भ्रमण करती हुई नरौरा गंगा घाट पर संपन्न होगी। बैठक में मुख्य रूप से पवन शर्मा, कुंज बिहारी दुबे, जय प्रकाश वर्मा, लाला श्याम लाल, पिंकी चाउमीन, महेश कुमार, राकेश बघेल आदि लोग मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button