खबर शहर , Shahjahanpur: रोजा के रेलवे रैक प्वाइंट पर ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से लगा जाम, हाईवे पर लगी लंबी कतार – INA
शाहजहांपुर के रोजा में रेलवे रैक प्वाइंट पर शुक्रवार सुबह गेहूं की रैक लोड होने का काम शुरू होते ही वहां ट्रकों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों के आड़े-तिरछे खड़े होने से लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर जाम लगने लगा। करीब तीन घंटे तक जाम लगे रहने से हाईवे पर रेलवे के पुराने ओवरब्रिज से लेकर जमुका दोराहा से पहले तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
इस दौरान हाईवे पर लंबी दूरी के वाहन अटसलिया बाईपास से निकलते रहे, लेकिन जमुका से शहर की ओर आने वाले और अन्य नजदीकी गांवों के लोगों को जाम से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। रेलवे प्वाइंट के प्लेटफार्म नंबर तीन पर सुबह आठ बजे गेहूं की रैक लोड करने को खाली मालगाड़ी भेजी गई।
रैक प्वाइंट के गेट पर सरकारी गोदामों से गेहूं लेकर आए ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालकों में गेट के पास वाहन लगाने की होड़ लग गई। कुछ ही देर में वहां गेहूं से लोड वाहनों की एक कतार रोड पटरी के नीचे और दो कतारें रोड पर लग गईं। रैक प्वाइंट के गेट के पास गड्ढों में बारिश का पानी भरा होने से वाहन चालक उधर से निकलने से कतराए तो अन्य कतारों में शामिल वाहनों के . बढ़ने का रास्ता बंद हो गया।