खबर शहर , काशीवासियों ध्यान दें: 10 सितंबर से काशी जोन में चार रूट पर चलेंगे ई-रिक्शा, ट्रैफिक पुलिस देगी QR कोड – INA
कमिश्नरेट के काशी जोन के आदमपुर, जैतपुरा, कोतवाली, चेतगंज, सिगरा, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, भेलूपुर, लंका और चितईपुर थाना क्षेत्र में 10 सितंबर से ई-रिक्शा नई व्यवस्था के तहत चलेंगे। इन 11 थाना क्षेत्रों में लाल, पीले, हरे और नीले रंग के क्यूआर कोड लगाए हुए ई-रिक्शा निर्धारित चार रूट पर चलेंगे।
ट्रैफिक पुलिस लाइन स्थित सभागार में शुक्रवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, ई-रिक्शा और ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों व चालकों के साथ पुलिस अफसरों ने बैठक की। बैठक में तय किया गया कि चार रूट आधारित व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस लाइन में नौ सितंबर से पंजीकरण शुरू होगा। ई-रिक्शा चालक/संचालक को अपने साथ वाहन के रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और फिटनेस का कागज लेकर जाना होगा।
10 सितंबर से क्यूआर कोड वितरित होगा। 10 सितंबर से ही जिन ई-रिक्शा की फिटनेस सही नहीं मिलेगी, उनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई भी शुरू करेगी। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा, डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार और एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय मौजूद रहे।
रूट नंबर – 01-कलर कोड -लाल
विरोध में निकाला जुलूस, बैठक में दर्ज कराया विरोध
क्या बोले अधिकारी