यूपी – रायबरेली में स्कूल जा रही तीन छात्राओं को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत #INA

रायबरेली में शनिवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. सलोंन कोतवाली क्षेत्र के कालू जलालपुर गांव के पास साइकिल से स्कूल जा रही तीन छात्राओं को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे एक छात्रा जो  कक्षा 8 में पढ़ती थी, उसकी मौत हो गई. उसका नाम शैलजा पटेल है. उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दो अन्य छात्राएं आरती और कंचन गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक अपनी ट्रक छोड़कर  मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Haryana: ‘राजनीति के लिए बेटियों के सम्मान को फोगाट-पूनिया ने पहुंचाई ठेस’, कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह

भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए

स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. देखते-देखते भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए. सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए और आक्रोशित परिजनों ने रायबरेली प्रतापगढ़ हाईवे को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके  पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोंन पहुंचाया. यहां पर दोनों की हालत  गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

छात्राओं का इलाज जारी

जिला अस्पताल में दोनों को गंभीर अवस्था में लगाया. छात्राओं का इलाज जारी है. ऐसा बताया जा रहा है हाईवे को जाम करने वाले आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे. सीओ प्रदीप कुमार और थाना प्रभारी जेपी सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद यह जाम खुल सका. दोबारा से आवागमन चालू हो सका. पुलिस   ने फिलहाल छात्रा के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर दो अन्य घायल छात्राओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button