यूपी – Ganesh Chaturthi: पिता के मंदिर में पुत्र का पूजन, भक्तों ने पूजन कर लिया आशीर्वाद; सुरक्षा दुरुस्त – INA

श्री काशी विश्वनाथ धाम में गणेश उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में विधि-विधान से भारी संख्या में श्रद्धालुओं, काशीवासियों, न्यास के सम्मानित सदस्य प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय, अन्य न्यास अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति में भगवान शिव व माता देवी पार्वती के प्रिय सनातन परंपरा में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी के उत्सव गणेश चतुर्थी का पूजन संपन्न हुआ।

शिवपुराण के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को मंगलमूर्ति गणेश की अवतरण-तिथि हुई। इसी दिन रिद्धि सिद्धि के दाता, विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश का अवतरण हुआ था। श्री गणेश को समस्त देवताओं में प्रथम पूज्य देव कहा गया है। श्री गणेश सुख-समृद्धि दाता भी है।

इनकी कृपा से परिवार पर आने वाले संकट और विध्न दूर हो जाते हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त सनातन श्रद्धालुओं के मनोरथ पूर्ण होने की मंगलकामनाएं प्रेषित करता है। आज के मंगल कार्यक्रम में पौरोहित्य पं. श्रीकांत मिश्र द्वारा सहयोगी अर्चक एवं शास्त्री गण के साथ किया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button