खबर शहर , UP News: बिहार-यूपी सीमा से मादक पदार्थ की तस्करी, चंदौली सांसद ने PM को पत्र लिखकर की CBI जांच की मांग – INA
चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भेजकर बिहार-यूपी सीमा से मादक पदार्थ की तस्करी की सीबीआई जांच की मांग की है। टैगोर टाउन स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकारों से चंदौली सांसद ने कहा कि इस संबंध में पहले भी संसद में सवाल उठाया था। इसके बाद भी अब तक कोई प्रगति नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र चंदौली की सीमा बिहार से सटी है। बिहार में शराबबंदी के कारण यूपी की सीमा से सड़क और रेल मार्ग के जरिये बड़े पैमाने पर शराब तस्करी हो रही है। इससे कानून व्यवस्था और बड़े पैमाने पर हजारों करोड़ रुपये राजस्व की हानि हो रही है।
सीमा पर कर्मनाशा नदी होने के कारण बालू की तस्करी, शराब, गोवंश की तस्करी लगातार हो रही है। इस कार्य में स्थानीय पुलिस के बड़े अधिकारी और रेलवे पुलिस के बड़े अधिकारी की पूरी मिलीभगत है।
उन्होंने कहा, पिछले दिनों गाजीपुर में ट्रेन के अंदर इन्हीं शराब तस्करी ने दो जवानों की हत्या कर दी थी। जिसकी जांच गाजीपुर पुलिस कर रही है। सूत्रों से पता चला है कि विवेचना ठीक तरीके से नहीं की जा रही है। आरपीएफ के कमांडेंट स्तर के अधिकारियों को बचाया जा रहा है। सही अपराधी बेनकाब नहीं हो पाएंगे। इस घटना की जांच कर सीमा से हो रही शराब तस्करी की सीबीआई जांच कराई जाए। इस संबंध में आदेश जारी करें ताकि राजस्व विभाग की चोरी भी रोकी जा सके।