यूपी – UP News: दो गुटों में मारपीट और फायरिंग, छात्र सहित दो लोग गोली लगने से घायल; क्षेत्र में दहशत – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार को विवाद के बाद दो गुटों के बीच श्मशान घाट रोड पर जमकर मारपीट हुई। झगडे़ के दौरान वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी भाग गए। घटना में एक छात्र सहित दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।

कोतवाली क्षेत्र में दोपहर श्मशान घाट रोड पर प्रधान हॉस्पीटल के सामने दो गुट के लोगों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई। जानकारी मिली नगला पजाबा का रहने वाला दीपराज और दूसरे गुट के सचिन के बीच झगड़ा हो गया था। झगडे़ में घायल सचिन पक्ष के लोग प्रधान हॉस्पीटल में इलाज कराने के लिए पहुंचे थे। उनके जाने के बाद दूसरे गुट के लोग वहां पहुंचे। कंपाउंडर हिमांशु को पीटना शुरू कर दिया। 


झगड़ा होने के बाद दोनों गुट के लोग वहां आ गए। उनके बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। झगडे़ के दौरान किरन सौजिया का एक छात्र निशू और दीपराज उर्फ दीपू निवासी नगला पजाबा गोली लगने से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची स्कार्पियो और बाइकों से आए लोग वहां से भाग चुके थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 


श्मशान घाट रोड हुई मारपीट और फायरिंग की घटना के बाद नगला पजाबा निवासी आलोक कुमार ने तहरीर दी। बताया कि उनके भाई दीपू और निशू श्मशान घाट रोड से पैदल जा रहे थे। तभी प्रधान हॉस्पीटल के पास बाइकों से आए आश्रम रोड निवासी आरोपियों ने हमला कर दिया। मारपीट व फायरिंग की। गोली लगने से दोनों भाई घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 


मारपीट और फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल

श्मशान घाट रोड पर हुई मारपीट और फायरिंग की घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ। इसमें कुछ लोग अस्पताल के बाहर मारपीट करते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। पुलिस वीडियो से आरोपियों की पहचान को लेकर प्रयास में जुट गई है।
 


श्मशान घाट रोड पर हुई घटना को लेकर तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जाएगी। किसी को भी शांतिभंग नहीं करने दिया जाएगा। -राहुल मिठास, एएसपी


Credit By Amar Ujala

Back to top button