खबर शहर , UP News: आगरा के ये वो एरिया…जहां फ्लैट, भवन, भूखंड खरीदने में बड़ा मुनाफा; भविष्य में होगी चांदी ही चांदी – INA

आसमान में खुलती खिड़कियां। उनसे झांकने पर नजर आता ताजमहल। सिकंदरा सहित कई स्मारक। हरियाली। सस्ते घर का सपना पूरा हो सकता है… वह भी मोहब्बत के शहर में। सोचिए मत, रियल एस्टेट के दाम आगरा में नोएडा व गाजियाबाद के मुकाबले एक तिहाई ही हैं। एडीए के 1250 से अधिक फ्लैट, भवन, भूखंड और व्यावसायिक संपत्तियां बेहतर विकल्प हैं।

 


ताजनगरी में एडीए हाईट्स में 250 फ्लैट बिकाऊ हैं। इनकी कीमत 40 से 60 लाख रुपये तक है। 1 बीएचके से 2 व 3 बीएचके तक सेमी फर्निश्ड फ्लैट की बिक्री के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने पंजीकरण खोल दिए हैं। उधर, शास्त्रीपुरम हाईट्स में करीब 250 फ्लैट बिक्री के लिए तैयार हैं। एमआईजी, एचआईजी, ईडब्ल्यूएस फ्लैट और भवन से लेकर एमआईजी भूखंड और टांसपोर्ट नगर में व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री होगी।

 


एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि संपत्ति खरीदने के लिए ई-ऑक्शन की व्यवस्था के साथ ही भुगतान व आवंटन तक सभी ऑनलाइन है। एडीए की वेबसाइट पर बिकाऊ संपत्तियों का विवरण उपलब्ध है। एडीए दफ्तर में भी हेल्प डेस्क की सुविधा है।

 


यहां शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
– ट्रांसपोर्ट नगर में 58 और पेठा नगरी में 53 भूखंड की ई-नीलामी के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो सकता है।
– ताजनगरी फेज-1, 2, कालिंदी विहार, शास्त्रीपुरम में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी फ्लैट, भवन की ई-नीलामी 10 सितंबर से शुरू होगी।
– ताजमहल से 3 किमी दूर एडीए हाईट्स में 1 से 3 बीएचके वाले 211 फ्लैट की ई-नीलामी 2 सितंबर से शुरू हो गई जो 4 नवंबर तक चलेगी।
– कालिंदी विहार, ताजनगरी 1 व 2, शास्त्रीपुरम में 135 ईडब्ल्यूएस, एलआईजी फ्लैट की ई-नीलामी 10 सितंबर से प्रस्तावित है।

 


नोएडा, गाजियाबाद के मुकाबले केवल एक तिहाई तक दाम
आगरा में एडीए की संपत्तियों की कीमत नोएडा व गाजियाबाद से काफी कम है। इन दोनों शहरों के मुकाबले यहां संपत्तियों की कीमत एक तिहाई ही है। नोएडा व गाजियाबाद में 3 बीएचके 80 लाख से 1.50 करोड़ रुपये तक हैं। आगरा में 40 से 60 लाख रुपये तक ही कीमत है। 1 व 2 बीएचके की कीमत आगरा में 30 से 40 लाख रुपये तक है, वहीं नोएडा व अन्य बड़े शहरों में 40 से 70 लाख रुपये तक।

 


20 से अधिक निजी प्रोजेक्ट में फ्लैट

एडीए के अलावा आगरा में सिकंदरा हाईवे, ग्वालियर हाईवे, जयपुर हाईवे और इनर रिंग रोड व लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास निजी विकासकर्ताओं के प्रोजेक्ट बिक्री के लिए तैयार हैं। जिनमें 40 से 60 लाख रुपये तक 2 व 3 बीचएचके फ्लैट और 100 से 150-200 वर्ग मीटर तक भूखंड उपलब्ध हैं।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button