यूपी – Shahjahanpur News: नाली के विवाद में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, पत्नी-बेटा समेत चार घायल, आरोपी फरार – INA

शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में नाली के विवाद में मंगलवार को दिनदहाड़े ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने बचाने आए परिजनों को भी लाठी-डंडे, भाला मारकर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। घायल परिजनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। 

बंडा थाना क्षेत्र के गांव बाबूपुर के रहने वाले वागीशनाथ दीक्षित (45) का अपने पड़ोसी से रास्ता और नाली के निर्माण को लेकर झगड़ा चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे वागीशनाथ अपने दरवाजे पर नाली का निर्माण करा रहे थे। तभी 15-20 लोगों ने उन पर हमला कर दिया।


मृतक के परिजन घायल 

आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए वागीश को पीटना शुरू कर दिया। असलहे से उन्हें गोली मार दी। बचाने आए उनके भाई प्रमोद, बेटे आदेश, पत्नी मीरा व साला पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। वागीश को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि एक महीने से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को यह विवाद खूनी हो गया। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद बंडा, पुवायां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button