यूपी – Pilibhit News: ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा जाएगा मजदूर को मारने वाला बाघ, हाथियों की मदद से निगरानी की तेज – INA
पीलीभीत के कलीनगर क्षेत्र में मजदूर को मारने वाला बाघ अब पकड़ा जाएगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव (पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ) से बाघ को पकड़ने की अनुमति मिलने के बाद अफसरों ने सतर्कता बढ़ा दी है। विभाग की कई टीमें बाघ की चहलकदमी पर नजर बनाए हैं।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जंगल से सटे खेत पर रखवाली करते समय बाघ ने बासखेड़ा गांव निवासी मजदूर केदारीलाल को मार दिया था। उसका शव जंगल के अंदर से बरामद किया था। परिजन रखवाली के दौरान हमला कर शव को जंगल में खींच ले जाने की बात कर रहे थे, वहीं विभागीय अफसर जंगल के अंदर की घटना बता रहे थे।
घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश भी देखा गया। ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर हाईवे पर जाम भी लगाया था। जिसके बाद हरकत में आए वन अफसरों ने घटनास्थल के निकट जंगल क्षेत्र में एक पिंजरा लगाया। इसके साथ ही बाघ को बेहोश कर पकड़ने के लिए भी विभागीय मुख्यालय से पत्राचार किया गया।