खबर शहर , UP News: ताजमहल या तेजोमहालय! जलाभिषेक होगा या नहीं…16 को आ सकता है फैसला – INA
ताजमहल या तेजोमहालय में जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और पूजन की मांग करते हुए योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने वाद दायर किया है। उन्होंने कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के लिए प्रार्थनापत्र दाखिल किया है। शुक्रवार को लघुवाद न्यायालय में न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। मामले में 16 सितंबर को फैसला आ सकता है।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान प्रतिवादी एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल की तरफ से अधिवक्ता ने आपत्ति दाखिल की। कहा कि डॉक्टर राजकुमार पटेल सरकारी अधिकारी हैं। उन पर मुकदमा नहीं चल सकता। वाद को खारिज कर भारत सरकार को इसमें प्रतिवादी बनाया जाए।
वहीं वादी पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि धारा 80 में नोटिस देकर सरकारी अधिकारी पर मुकदमा हो सकता है। साथ ही भारत सरकार को प्रतिवादी बनाने के लिए सहमति जताई। दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित कर लिया।