यूपी – भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच: CM के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने किया ग्रीनपार्क का निरीक्षण, देखा सी-बालकनी का काम – INA

भारत व बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से होने वाले टेस्ट मैच के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने छह करोड़ रुपये का बीमा कराया है। वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि अभी तक हुए सभी मैचों में यह सबसे बड़ा बीमा है। वर्ष 2021 में खेले गए भारत व न्यूजीलैंड टेस्ट के दौरान भी करीब तीन करोड़ का बीमा कराया गया था। इसके अलावा मैदान के किराये के रूप में 18 लाख रुपये भी जमा कर दिए गए हैं।

माना जा रहा कि सी-बालकनी के जर्जर होने के पीछे इस बार बड़ा बीमा कराया गया है। हालांकि यूपीसीए बालकनी को ठीक कराने में दिन-रात जुटा है। इसके लिए एचबीटीयू की तकनीकी टीम के साथ ही बनारस की टीम भी काम कर रही है। एचबीटीयू 22 सिंतबर को काम खत्म कर लोड चेक करके रिपोर्ट देगा। इसके बाद यह तय किया जाएगा कि इस बालकनी में कुल कितने दर्शक बैठेंगे।

25 फीसदी बढ़ाकर देना पड़ा किराया

उपनिदेशक खेल आरएन सिंह ने बताया कि ग्रीनपार्क में टेस्ट मैच का किराया 15 लाख है, लेकिन करार के अनुसार पांच साल बाद 25 फीसदी की बढ़ोतरी के चलते किराया 18 लाख हो गया है। वहीं, इस बार स्टेडियम में मैच के दौरान खानपान को लेकर वेंडर का पूरा काम भी खेल विभाग ने यूपीसीए को सौंप दिया है। इसके एवज में खेल विभाग ने पांच लाख रुपए लिए है, जो खेल प्रोत्साहन समिति में जमा किया है।


मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने देखा सी-बालकनी का काम
शनिवार शाम को मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी व जल जीवन मिशन योजना के महानिदेशक डॉ. राज शेखर ने ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया। वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर, कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता के साथ सबसे पहले सी-बालकनी का जायजा लिया। यहां चल रहे मरम्मत के काम को देखकर संतोष जताया। अवनीश अवस्थी ने कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम की सबसे आकर्षक दीर्घा है सी-बालकनी, ऐसे में इसका विशेष ख्याल रखा जाए। उन्होंने यूपीसीए के सदस्यों से दर्शक क्षमता को बढ़ाने पर भी चर्चा की।

 


सुरक्षा को लेकर लगाए गए कैमरे, बम निरोधक दस्ते ने की जांच
टेस्ट मैच को लेकर सुपर हाईटेक 360 डिग्री टिल्ट, जूम एंड पैन कैमरों को लगाने का काम शनिवार को पूरे स्टेडियम में किया गया। स्टेडियम में 18 हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा बाहरी क्षेत्र, टीम के आने वाले रास्ते व लैंडमार्क होटल में भी पुलिस की ओर से अलग से कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही दोपहर को पुलिस विभाग की ओर से आए बम निरोधक दस्ते ने पूरे मैदान में जांच भी की।


Credit By Amar Ujala

Back to top button