यूपी – बरेली में भेड़िये का खौफ!: जंगली जानवर ने छह लोगों को किया घायल, एक की हालत गंभीर; वनकर्मी बता रहे सियार – INA
बरेली जिले में अलग-अलग वन रेंज में वन्यजीव के हमले का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में वन्यजीव छह लोगों पर हमला कर चुका है। रविवार रात वन्यजीव ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव लक्षमियापुर में हमलाकर एक व्यक्ति और सोमवार को शाही थाना क्षेत्र के गांव बढ़ेपुरा में तीन लोगों को जख्मी कर दिया।
वहीं नवाबगंज क्षेत्र में वन्यजीव ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में भेड़िये का खौफ है, जबकि वनकर्मी सियार होने का दावा कर रहे हैं। अब तक हमला करने वाला वन्यजीव पकड़ा नहीं जा सका है। इससे ग्रामीणों में दहशत है।
महिला को खींच ले जाने की कोशिश
सोमवार देर शाम बढ़ेपुरा गांव की महिलाओं का समूह गांव की पूर्वी दिशा में स्थित तालाब के पास देवी के छंद गाने के लिए बैठा था। गांव के राम प्रसाद की पत्नी गुड्डी देवी चारा लेकर खेत से लौट रही थीं। इसी दौरान वन्यजीव ने गुड्डी देवी पर हमला कर दिया। उनको खींचकर ले जाने की कोशिश की। यह देखकर महिलाएं चीखीं तो वन्यजीव ने उनपर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन बाद में भाग गया।
वन्यजीव ने खेत पर चारा काट रहे पूरनलाल पर हमलाकर उनको जख्मी कर दिया। गांव के छेदालाल की बकरी को उठा ले गया। अन्य बकरियों पर भी हमला किया। बकरियों को बचाने के चक्कर में छेदालाल भी जख्मी हो गए।