यूपी – UP: यात्रीगण ध्यान दें… वंदेभारत और शताब्दी सहित 15 ट्रेन निरस्त, इन 25 ट्रेनों का बदला गया रूट; देखें लिस्ट – INA
मथुरा-पलवल खंड के वृंदावन रोड-अझई स्टेशन के बीच बुधवार को कोयला लदी मालगाड़ी के पटरी से उतरने के 24 घंटे बाद भी राहत नहीं मिल सकी। रूट शुरू नहीं हो सका। बृहस्पतिवार को रेलवे ने 40 से अधिक ट्रेनें डायवर्ट और निरस्त कीं। ट्रेनें 6 से 8 घंटे तक देरी से पहुंची। यात्रियों का हाल बेहाल हो गया।
आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों को जानकारी लेने में भी समस्या का सामना करना पड़ा। निरस्त ट्रेनों में भोपाल शताब्दी, भोपाल वंदेभारत, गतिमान एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन भी शामिल रहीं। इससे दिक्कत ज्यादा हुई। यात्रियों ने अपनी यात्रा को ट्रेन से निरस्त भी किया। शुक्रवार को भी 24 से अधिक ट्रेनों को निरस्त व डायवर्ट करने की घोषणा की गई है।