खबर शहर , Agra News: काली नदी में कूदने वाले किशोर का दूसरे दिन भी सुराग नहीं – INA
बिछवां। चोरी के आरोप से आहत होकर काली नदी में कूदने वाले किशोर का शुक्रवार को दूसरे दिन भी कोई पता नहीं लग सका। पीएसी के गोताखोर शाम तक तलाश करते रहे। क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने भी मौके पर पहुंच कर पुलिस और परिजन से घटना के बारे में जानकारी ली।
थाना क्षेत्र के गांव नगला पीते निवासी शीशराम उर्फ रामनाथ का पुत्र ऊदल कुमार (16) कस्बा स्थित एक स्कूल में 11वीं का छात्र था। गांव निवासी एक शख्स ने उस पर 30 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था। पंचायत के बाद परिजन ने रुपये भी लौटा दिए थे। इसके बाद भी आरोपी ऊदल को परेशान कर रहे थे। आहत होकर बृहस्पतिवार को किशोर काली नदी में कूद गया था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसडीएम और सीओ ने भी घटनास्थल पहुंच कर बचाव कार्य की स्थित देखी थी। नदी का जलस्तर अधिक होने के बावजूद शुक्रवार को कासगंज से आए पीएसी के गोताखोर किशोर की तलाश के लिए नदी में उतरे और शाम तक तलाश चलती रही, लेकिन ऊदल का कहीं भी पता नहीं लग सका। दोपहर में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री भी भनऊ पुल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। किशोर के परिजन व थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी से जानकारी ली। किशोर का पता न लगने के बाद परिजन बेहद परेशान हैं।