यूपी- अयोध्या में मस्जिद निर्माण में देरी पर भड़के बाबरी के पक्षकार, बोले- ट्रस्टी ईमानदार नहीं, हो एक्शन – INA

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या के धन्नीपुर में बन रही मस्जिद में देरी को लेकर बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने मस्जिद बनवाने के लिए पांच एकड़ जमीन दे दिया लेकिन वहां उसके निर्माण कार्य में देरी हो रही है. इकबाल अंसारी ने कहा कि इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के ट्रस्टी पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि वह ईमानदार नहीं है.

बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी ने आगे कहा कि सरकार जो करती है अच्छा करती है. सरकार ने मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन दे दिया लेकिन इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने कुछ नहीं किया. अगर वो लोग ईमानदार होते तो अब तक कुछ ना कुछ बहुत बड़ा काम हो चुका होता. वहां जरूरत मस्जिद की नहीं है, वहां खेती होनी चाहिए और जो अनाज आए उसे हिंदू मुसलमान में बांट देना चाहिए. इससे बड़ा पुण्य नहीं होगा.

‘इस्लामिक कल्चर भंग ना होता अगर ईमानदार होता’

उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है, यहां साक्षात राम, हनुमान और अल्लाह सब देख रहे हैं. ये इस्लामिक कल्चर भंग ना होता अगर ईमानदार होता. इन लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए. इनका काम चंदा वसूलना था और मौज करना था. उन पर एक्शन लिया जाना चाहिए. दरअसल, हाल ही में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने मस्जिद निर्माण के लिए बनी चार कमेटियों को भंग कर दिया गया. जिन समितियों को भंग किया गया है, उनमें प्रशासनिक समिति, वित्त समिति, विकास समिति-मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्ला और मीडिया एवं प्रचार समिति शामिल हैं.


Source link

Back to top button